मुंगेर में ASI की हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में पैर में लगी गोली

मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार के हत्यारों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। इसमें थाने के SHO समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह मुंगेर पुलिस की विशेष टीम एएसआई के हत्यारों को पकड़ने के लिए निकली थी। इसी दौरान, अपराधियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप मुफ्फसिल थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमले के दौरान, एक आरोपी गुड्डू यादव ने एक सिपाही का हथियार छीनने की कोशिश की और उसके सहयोगी गोलीबारी करने लगे। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गुड्डू यादव को पैर में गोली लगी। घायल गुड्डू यादव को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
फरार अपराधियों की तलाश कर रही मुंगेर पुलिस
इधर, इस घटना के बाद कुछ अपराधी मौके से फरार हो गए हैं, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में इस हमले को लेकर चिंता बढ़ गई है, जबकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। मामले की पूरी जानकारी और अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
विवाद सुलझाने गए थे एसआई, अचानक अपराधियों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात आठ बजे सूचना मिली कि आईटीसी नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे। इसी सूचना पर ASI संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान एक पक्ष ने तेज धार हथियार से हमला कर दिया। ASI जब तक संभल पाते तब तक कई बार उनके सिर पर वार किया गया। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गए। इधर, आननफानन में सहयोगी पुलिसकर्मियों ने संतोष कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।अस्पताल ले जाते वक्त संतोष कुमार ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।