मध्य प्रदेश

लायंस पाठशाला संचालक मनोज कौशल को रीजन चेयरपर्सन के कर कमलों द्वारा छात्र को बैठने हेतु टाट पट्टी लायंस क्लब विदिशा द्वारा की गई डोनेट

लायंस क्लब विदिशा द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित कृष्णा होटल में अपने रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन संध्या शिलाकारी जी की अधिकारीक यात्रा “वर्चस्व” संपन्न कराई गई। ‌ क्लब मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इसके पश्चात लायन इंजीनियर अमित सनस द्वारा ध्वज वंदना के साथ राष्ट्रगान कराया गया। कोषाध्यक्ष सुपुत्री आरोही आराध्या द्वारा मधुर स्वर में स्वागत गीत गायन प्रस्तुत किया। मंचासीन पदाधिकारीयों एवं सदन में उपस्थित सभी का रोरी ,चावल, मोतियों की माला एवं दुपट्टे से स्वागत के बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस का उदबोधन हुआ। जिसमें आपने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया । ‌ लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने संबोधन में मंचासीन सभी पदाधिकारी का परिचय देते हुए, सदन में उपस्थित सभी का बंदन अभिनंदन किया और अपनी टीम की भरपूर प्रशंसा की। क्लब सचिव लायन अभय राज पचौरी द्वारा क्लब के कार्यों को विस्तार से प्रकाश डाला जिसमें चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस,संस्कार कक्षा, लायंस पाठशाला, हंगर एक्टिविटीज, पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण, पॉलीथिन उन्मूलन हेतु कपड़े के बैगस का निशुल्क वितरण, यातायात जागरूकता हेतु पंपलेट वितरण, यूथ हेतु कैरियर गाइडेंस शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता हेतु स्वास्थ्य अवेयरनेस शिविर एवं स्वास्थ्य चेकअप कैंप, निशुल्क डायबिटीज कैंप, दातों की जांच शिविर, जनरल स्वास्थ्य शिविर एवं निशुल्क दवाइयां का वितरण, नेत्र चिकित्सा जांच एवं अवेयरनेस कैंप , रक्तदान कैंप, जीव दया हेतु गाय को हरी घास, गुड एवं बीमार गाय को मेडिसिन आदि से उपचार करना। ‌ क्लब द्वारा गोद ली गई आंगनबाड़ी के नवीन भवन में ₹5000 की राशि लाइट प्रबंधन हेतु , दिव्यांग बालक बालिकाओं की शादी क्लब के योगदान के साथ गायत्री परिवार एवं शासन के सहयोग से संपन्न करना, संस्कृति हेतु श्री कृष्ण जन्माष्टमी हाई स्कूल भाटनी में मनाना एवं दीपक उत्सव कार्यक्रम हरी वृद्ध आश्रम में ब्रह्माकुमारी के साथ संपन्न करना, ब्रह्माकुमारी सेंटर में रक्षाबंधन पर्व मनाना, महान पुरुषों की जयंती मनाना, लायंस क्लब के जनक मेल्विन जॉन्स की जयंती मनाना, स्पीकर इंटरनेशनल लाइंस द्वारा निर्धारित विकल्प योजनाओं पर गतिविधि संचालित करना आदि संबंधी कार्यों का ब्यौरा दिया गया। कोष का आय व्यय विवरण भी प्रस्तुत किया गया। ‌ रीजन चेयर पर्सन का जीवन परिचय डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया। रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन संध्या शिलाकारी जी द्वारा अपने संबोधन में क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए विभिन्न प्रकार के डोनेशन संबंधी जानकारी के साथ एमजेएफ बनने हेतु मोटिवेट किया गया। एवं अन्य आवश्यक जानकारी एवं परामर्श दिया गया। इस अवसर पर आपको क्लब द्वारा आपके महान कार्य से सुसज्जित एक सुंदर तस्वीर स्मृति चिन्ह स्वरूप प्रदान की गई। सेवा गतिविधि के अंतर्गतआपके कर कमलों द्वारा मनोज कौशल सफल शिक्षा सेवा समिति को टाट पटि्या प्रदान की गई। जिससे लायंस पाठशाला के निर्धन बच्चे आराम से बैठकर अध्ययन कर सके। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन पूर्व अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ ने किया। आभार व्यक्त लायन मेहताब सिंह नरवरिया द्वारा किया गया।
‌ कार्यक्रम में निम्न सम्मानित पदाधिकारी एमजेएफ लायन संध्या शिलाकरी, पूर्व रीजन लायन सुचिता सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष लायन शशि शिलाकारी, एफडीआई लायन शशि अग्रवाल, अध्यक्ष लायन अनामिका पचौरी, अध्यक्ष सुचिता सर्राफ,अध्यक्ष सविता कटारे, अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति साहू, लायन मंजू पांडे, प्राचार्य लायन जयंती सोनी, लायन सुलेखा शर्मा, लायन कमला चतुर्वेदी, लायन नीता चतुर्वेदी,लाइनेस सीमा सोनी, लायनेस संध्या राजपूत, के साथ ही एमजेएफ लायन मेघा दुबे, याशी सोनी, तान्या राजपूत, आरोही एवं आराध्या शर्मा आदि उपस्थित रहे। ‌ लायन के सी प्रजापति, लायन इंजीनियर अमित सनस, लायन मेहताब सिंह नरवरिया, लायन सचिन सोनी, एवं लायन संतोष राजपूत , लायन घनश्याम स्वर्णकार ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन घनश्याम अग्रवाल, अध्यक्ष लायन सत्येंद्र सोनी, अध्यक्ष लायन अभिषेक सिंघई ,पूर्व रीजन लायन रवि उपाध्याय, लायन रोहित अग्रवाल, लायन अमोल अग्रवाल, मनोज कौशल एवं सुनील त्रिवेदी सफल शिक्षा सेवा समिति, चंद्रशेखर शर्मा पूर्व अध्यक्ष शिक्षा विभाग समिति, एवं संचालक विश्वनाथ शर्मा ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button