विनीत कुमार तिवारी को योग और आध्यात्मिक आनंद पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि


भोपाल : सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल के शोधार्थी विनीत कुमार तिवारी ने अपने शोध कार्य “आध्यात्मिक आनंद प्राप्ति में योग की भूमिका” के लिए पीएच . डी .की उपाधि प्राप्त की है। विश्वविद्यालय द्वारा इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है । विनीत के इस शोध का मार्गदर्शन प्रोफेसर डॉ. मंजू शर्मा ने किया। उनके निर्देशन में विनीत ने वेदों, उपनिषदों, श्रीमद्भगवद्गीता, पतंजलि योग दर्शन, बौद्ध दर्शन और जैन दर्शन में वर्णित योग के सिद्धांतों का गहन अध्ययन व विश्लेषण किया है । शोध में इन दार्शनिक परंपराओं में निहित योग साधनाओं को आध्यात्मिक आनंद प्राप्ति के सशक्त माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया गया है। विनीत ने अपनी उपलब्धि पर कहा, “योग मेरे लिए एक जीवन दर्शन है, जो न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण का भी आधार है। मैं चाहता हूँ कि यह शोध लोगों को योग के प्रति प्रेरित करे और भारतीय दर्शन की समृद्धिशाली परम्परा को विश्व पटल पर ले जाए। मैं अपनी गाइड प्रोफेसर डॉ. मंजू शर्मा एवं विश्वविद्यालय परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिनके विशेष मार्गदर्शन में यह शोध कार्य संपन्न हो सका है । सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री एन के तिवारी ने इस उपलब्धि पर विनीत कुमार तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विनीत का शोध योग और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह शोध राष्ट्र की ज्ञान परंपरा को समृद्ध करने के साथ-साथ समाज में मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देगा। विनीत का यह शोध न केवल अकादमिक जगत में, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी योग के महत्व को रेखांकित करता है। यह भारतीय दर्शन और योग की वैश्विक प्रासंगिकता को दर्शाते हुए, समाज में शांति, संतुलन, और आनंद की स्थापना के लिए एक प्रेरणादायक कदम है।


