भारतीय वन प्रबंध संस्थान में ‘कल्पतरु 2024’ का आयोजन
भोपाल
भारतीय वन प्रबंध संस्थान द्वारा 16 मार्च, 2024 को अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम “कल्पतरु 2024” का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री डॉ. लता सिंह मुंशी उपस्थित रही तथा सम्मानित अतिथि के रूप में सेंट्रल अकैडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के निदेशक श्री अनिल कुमार यादव, आई.पी.एस उपस्थित रहे। साथ ही विशेष रूप से डॉ. पी.के बिस्वास, कुलपति, जेएलयू एवं डॉ. बी.पी पेठिया (पूर्व निदेशक, आई आई एफ़एम) उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर भारतीय वन प्रबंध संस्थान के निदेशक डॉ. के रविचंद्रन ने संस्थान द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संस्थान के डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी बनने एवं नवीन कैंपस की शुरुआत की घोषणा करते हुए विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सराहना की।
यह वार्षिक उत्सव दो चरणों में आयोजित किया गया, जिसके पहले चरण में काव्यम-कविता प्रतियोगिता, एनिग्मा, ट्रेजरहंट, गट्स एंड ग्लोरी एवं फ्यूज़न चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दूसरे चरण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने माइम एक्ट, सामूहिक नृत्य, गायन एवं म्यूजिकल बेंड सहित विविध प्रस्तुतियां दी। इसमें विशेष रूप से भरतनाट्यम् की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही तेलगू भाषा में शंकरा नाद – शरीरापारा एवं संस्कृत भाषा में रंगुपारा विहारा राग की अद्भुत प्रातुति दी गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण डॉ मनमोहन यादव, डीन द्वारा दिया गया।