
बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। यहां की पिच पहले ही दिन से बैटिंग के लिए आसान है। भारतीय बल्लेबाजों ने इसपर आसानी से रन बनाए। शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 87 तो रविंद्र जडेजा ने 89 रनों का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रन बनाए। 211 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया ने 587 रन ठोक दिए। लेकिन इंग्लैंड के लिए शुरुआत बेहद खराब रही।
तीसरे ओवर में दो विकेट गिरे
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने पहले ओवर में आकाश दीप के खिलाफ दो चौके मारे। पहले मैच में बेंच पर रहे आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला है। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में इंग्लैंड को दो विकेट चटका लिए। चौथी गेंद पर बेन डकेट आउट हुए। लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले डकेट का खाता भी नहीं खुला। स्लिप में शुभमन गिल ने उनका कैच लपका।
पोप का भी खाता नहीं खुला
इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था। आकाश दीप ने उनका खाता भी नहीं खुलने दिया। डकेट के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर ओली पोप ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई। यहां पहले प्रयास गेंद केएल राहुल के हाथों से निकल गई लेकिन उन्होंने दूसरी बार में गेंद को लपक लिया।
डेब्यू में भी किया था कुछ ऐसा ही
आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। रांची में खेले गए उस मुकाबले में भी आकाश दीप ने डकेट और पोप को एक ही ओवर में आउट किया था। तब भी पोप अपना खाता नहीं खोल पाए थे। नई गेंद को आकाश दीप दोनों तरफ स्विंग करवाते हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ शुरुआत में किसी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता।