लायंस क्लब विदिशा आर्या की नवीन टीम सत्र 2025 — 26 का हुआ गठन

भोपाल। लायंस क्लब विदिशा आर्या की पूर्व अध्यक्ष के द्वारा क्लब की नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया। गया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व रीजन चेयरपर्सन , चार्टर अध्यक्ष लायन सुचिता सोनी, पूर्व ZC लायन अभिलाषा बिंदल, Fdi डीसी लायंस क्वेस्ट लायन शशि अग्रवाल, पेरीफेरी को ऑर्डिनेटर लायन रितु देवलिया, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान जॉन चेयर पर्सन लायन शशि शिलाकारी, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट लायन निकिता सर्राफ, आदि शामिल थे। कमेटी ने लायंस क्लब विदिशा आर्या की सदस्य एम. जे. एफ. लायन डॉ. निष्ठा नेमा को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया । लायन ऊषा चौबे को सचिव पद पर मनोनीत किया एवं लायन छाया नामदेव को कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया।आप लायंस क्लब की सक्रिय सदस्य हैं। क्लब की प्रथम उपाध्यक्ष लायन मंजू पांडे को बनाया । आउटगोइंग टीम की प्रेसिडेंट लायन निकिता सोनी ने नई टीम का स्वागत किया एवं बधाई दी । इस समय क्लब की चार्टर अध्यक्ष लायन सुचिता सोनी, वरिष्ठ सदस्य लायन सुषमा बिरथरे , पूर्व अध्यक्ष लायन शशि सिलाकारी,लायन अभिलाषा बिंदल ,mjf लायन सुलभा गानों , लायन रेखा श्रीवास्तव , लायन रोमा राठौर , लायन अंजली मैथिल,एवं लायंस आर्या के सभी सदस्य उपस्थित थे। सभी ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने भी पूरी कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।