एडवोकेट दीपेश श्रीवास्तव ने श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन

भोपाल, राजधानी में हिन्दू समाज के सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहारों के संरक्षण तथा परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने वाली श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिंदुओं की सबसे प्राचीन समिति के लिए भोपाल के घोड़ा निक्कास स्थित साहू भवन में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा गया। राजधानी के जाने-माने अधिवक्ता दीपेश श्रीवास्तव ने अपने समर्थकों और साथियों की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। एडवोकेट दीपेश श्रीवास्तव ने कहा कि श्री खेड़ापति हनुमानजी महाराज की कृपा एवं आप सभी के आशीर्वाद से आज श्री हिंदू उत्सव समिति भोपाल रजि. 63 के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए सभी वरिष्ठजनों, मित्रों व साथियों सहित नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
आप सभी के आशीर्वाद रूपी मत एवं समर्थन का आकांक्षी हूं। एड दीपेश श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दू परंपराओं को आगे बढ़ाने और समाज की सेवा के लिए मैं सदा समर्पित हूं।