फलदार छायादार एवं विभिन्न फूलों वाले पौधों का रोपण कर लायंस क्लब पिपरिया सिटी एवं क्लब नर्मदा ने दिखाया पर्यावरण के प्रति घोर प्रेम

भोपाल। लायंस क्लब पिपरिया सिटी और लायंस क्लब पिपरिया नर्मदा ने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती चुनौती को ध्यान में रखते हुए अपने पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण का आयोजन पिपरिया रेलवे कॉलोनी में किया। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल के ग्लोबल कॉज़ “Environment” से प्रेरित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक फलदार, छायादार और फूलदार पौधे लगाए गए। पार्क को तारबंदी से सुरक्षित किया गया और सिंचाई की समुचित व्यवस्था भी की गई। जिससे पौधों का दीर्घकालिक संरक्षण सुनिश्चित हो सके। मुख्य अतिथि लायन मनीष शाह (मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन व डीआरयूसीसी सदस्य) ने इस अवसर पर कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान के संकट से निपटने के लिए ऐसे छोटे-छोटे कदम सामूहिक रूप से बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। पौधारोपण केवल एक समारोह नहीं, बल्कि पृथ्वी को पुनर्जीवित करने का सतत प्रयास है। इस आयोजन में रेलवे विभाग का सक्रिय सहयोग रहा। जिसमें अनुभाग अभियंता श्री चंद्रमौलेश्वर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लायन मनोज नागोत्रा (अध्यक्ष, पिपरिया सिटी), लायन लोचन सागर प्रजापति (अध्यक्ष, नर्मदा), लायन मनोज ज्वार (वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ अध्यक्ष), पूर्व सचिव लायन शरद द्विवेदी, लायन नरेश शाह, लायन गोपाल सिंह राज, लायन मुकुंद सिरोहिया, लायन किरण मूंदड़ा, लायन अनिता सोनी सहित कई सदस्य और रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे। लायन मनोज ज्वार ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि लायंस क्लब जहां भी पौधा लगाएगा, वहां उसकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाएगा — यही सच्चा पर्यावरण संरक्षण है। रेलवे कॉलोनी वालों ने लायंस क्लब की पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण एवं पुनीत कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की।