
आज से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जिसकी शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई। कलश धारण कर महिलाओं ने अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।
पूज्य महाराज भूपेन्द्र बिलगैया महाराज के मुखारविंद से कथा प्रारंभ होते ही वातावरण श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया। आज की कथा में मुख्य रूप से महेश मीणा अध्यक्ष कोलार हिन्दू उत्सव समिति, श्री वी पी एस भदौरिया जी, मनोहर मीणा मंडल अध्यक्ष , हरीश यादव, प्रकाश वर्मा, प्रशांत रावत, अवतार सिंह ठाकुर, कालका दीन, एच बी सिंह, मुकेश यादव, लवलेश पांडे, डी बी यादव, लवकुश पांडेय, सुनील थपलियाल, लोकेंद्र मिश्रा, अतुल जी, मदन ठाकुर, पंकज आचार्य ।