मध्य प्रदेश
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

श्री दिगम्बर जैन विद्यालय जैन मंदिर रोड पर आयोजित स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सांसद आलोक शर्मा जीझंडा फहराया एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष आलोक जैन पंचरत्न एवं अरविंद तरैया नीतेश जैन मामा रीतेश जैन गोल्ड अनुराग जैन पवैया एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य विद्यालय के शिक्षक एवं अनेकों समाजजन विद्यालय के छात्र , छात्राएं शामिल रहे।