लायंस क्लब विदिशा आर्या का अधिष्ठापन समारोह गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ की उपस्थिति में अशोका होटल बस स्टैंड में हुआ संपन्न

लायंस क्लब विदिशा आर्या का अधिष्ठापन समारोह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी की गरिमामय उपस्थिति में अशोका होटल बस स्टैंड में संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों का स्वागत के पश्चात पूर्व अध्यक्ष लायन निकिता सोनी ने सभा प्रारंभ करने की घोषणा की। लायन सुषमा बिरथरे द्वारा ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान कराया गया। पूर्व रीजन चेयरपर्सन एवं चार्टर प्रेसिडेंट लायन सुचिता सोनी के उदबोधन के पश्चात पूर्व अध्यक्ष लायन निकिता सोनी का अध्यक्षीय भाषण एवं तत्कालीन सचिव मंजू पांडे का सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत हुआ । पूर्व अध्यक्ष द्वारा अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम के अंतर्गत अवार्ड वितरित किए गए। शपथ विधि अधिकारी पीएमजेएफ लायन आर जी पाठक पीडीजी का जीवन परिचय पूर्व जॉन चेयरपर्सन लायन अभिलाषा बिंदल द्वारा पाठन किया गया। लायंस क्लब विदिशा आर्या की नवीन टीम की अध्यक्ष MJF लायन डॉ.निष्ठा नेमा, सचिव लायन ऊषा चौबे, कोषाध्यक्ष लायन छाया नामदेव सहित टीम को शपथ ग्रहण श्री पाठक जी द्वारा कराया गया एवं उन्होंने शुभकामना सहित आवश्यक परामर्श टीम को दिया। नए सदस्यों को शपथ ग्रहण एमजेएफ लायन महेश मालवीय एफबीडीजी द्वारा कराया गया एवं पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। मुख्य वक्ता PDG MJF लायन अतुल रतन शी शाह ने अपने वक्तव्य में शुभकामनाओं के साथ आवश्यक सुझाव दिए। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई के साथ आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।रीजन चेयर पर्सन लायन डॉ.मुदित बंसल जी एवं जोन चेयरपर्सन लायन शशि सिलाकारी जी ने भी टीम को शुभकामनाएं एवं सुझाव दिए l
नव निर्वाचित अध्यक्ष MJF लायन डॉ.निष्ठा नेमा ने अपने शानदार भाषण में वरिष्ठ लायंस पदाधिकारीयों एवं अपने परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रतिमाह 2000 रुपए LCIF को डोनेट करने का संकल्प लिया। दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया । अतिथियों की उपस्थिति में लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा गर्ल्स हॉस्टल में सैनिटरी पैड दिए गए। कपड़े की थैली का वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया। अधिष्ठान समारोह में दीक्षा निकेतन अकादमी के दिव्यांग बच्चों को वाद्ययंत्र की आवश्यकतानुसार ढोलक दी गई। इसके पूर्व नवीन टीम के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन वरिष्ठ लायन MJF सी.एल.गोयल , लायन अशोक कोठारी, एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी MJF लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, जॉन चेयरपर्स ऑन लायन डॉक्टर रवि साहू, डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, पूर्व zcp लायन आरती शर्मा, अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौर, पूर्व अध्यक्ष लायन अनामिका पचौरी भोपाल से पधारे डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेश शुक्रमणि , डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर लायन संजीव गोयल रीजन चेयरपर्सेनलाइन रामजी भाई डीसी लाइन संजीव मिश्रा जी आदि के साथ ही जॉन चेयरपर्सन, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ,समस्त क्लब PST, लायंस क्लब विदिशा आर्या के सभी सदस्य उपस्थित रहे। लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा E-Waste का स्टॉल भी लगाया गयाl इस अवसर पर ई वेस्ट के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन घनश्याम दास जी अग्रवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुव्यवस्थित रूप से एफडी आई लायन शशि अग्रवाल जी (District coordinator of lions quest) एवं ऊर्जा से परिपूर्ण लायन रितु देवलिया (District coordinator of lions periphery) द्वारा किया गया। नवीन अध्यक्ष लाइव मिस्टर नेम द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा के साथ ही आभार व्यक्त क्लब सचिव लायन उषा चौबे द्वारा किया गया। अंत में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।