मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
5000 सदस्यता लक्ष्य पूर्ण होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने जिला कार्यकारिणी की सराहना की

भोपाल : कस्तूरबा विद्यालय के सभागार में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य तथा जिला अध्यक्ष श्री नागेश पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक मैं प्रांत सह संगठन मंत्री राजीव शर्मा, प्रांत सचिव श्रीमती संध्या नायक, संभागीय संगठन मंत्री देवी दयाल भारती, संभाग अध्यक्ष विकास सिंह चौहान एवं भोपाल जिला संगठन मंत्री श्री देवेंद्र पचौरी जी मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे , बैठक में जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला उपाध्यक्ष श्री रामकिशोर यादव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हृदयेश दुवे के साथ सभी आठ कार्यकारिणियों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक का आरम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण व दीप-प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना एवं संगठन गीत से हुआ । बैठक में एक-एक करके सभी एजेंडा पर चर्चा हुई जिसमें सबसे पहले बैठक का मुख्य एजेन्डा हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान विषय पर कार्ययोजना तथा जिला संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन जिला सचिव श्री बालेन्द्र सिंह जी ने रखा। जिले का कोष संग्रह व खर्च विवरण जिला कोषाध्यक्ष श्री जितेन्द्र चौहान ने रखा तथा सदस्यता की संख्या विवरण तथा सदस्यता के दौरान हुए अनुभवो के विषय में और आगामी योजना की पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा जिला अध्यक्ष नागेश पांडे ने की । बैठक में सभी सदस्यों ने एक एक करके अपने अनुभवों तथा समस्याओं को खुलकर रखा। बैठक में सभी मंचाशीन अतिथियों के उद्वोधन हुए तथा अंत में सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने विशेष मार्गदर्शन देते हुए कहा कि मप्र शिक्षक संघ में कोई पदाधिकारी अपने नाम को बड़ा करने या कुछ व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए सामिल नहीं होता है इसमें जो जितना बड़ा पदाधिकारी होगा उसका उतना बड़ा उत्तरदायित्व होता है । भोपाल जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस पूर्ण मनोयोग से संगठन के दायित्वों को निभाया है उसकी चर्चा प्रदेशभर में हो रही है । इसी के चलते आज प्रदेश का हर शिक्षक मप्र शिक्षक संघ से जुड़ना चाहता है और जुड़ रहा है । मध्यप्रदेश शिक्षक संघ नवीन शैक्षणिक संवर्ग की सबसे बड़ी समस्या प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले समस्त लाभों को दिलाने के लिए आगामी दिसम्बर माह में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एक बड़ा भव्य आयोजन कर इस समस्या का समाधान जड़मूल से करने के लिए दृढ़संकल्पित है । बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव ने किया ।