बालाजीपुरम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय सेंटर पर दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

भोपाल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय बालाजीपुरम केंद्र पर दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान का विश्व रिकार्ड बनाने के लिए केंद्र संचालिका सपना दीदी के सानिध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम दादी प्रकाशमणि को दीप प्रज्वलन के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सपना दीदी ने अपने उदबोधन में कहा कि दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि है, जिसे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। दादी ने विश्व शांति के पैगाम की नींव रखी। अपने चार दशक की अथक सेवाओं में अध्यात्म और राजयोग के संदेश को भारत नहीं विश्व के 140 देश में पहुंचा दिया। आपने अध्यात्म की ऐसी अलख जगाई की 40,000 बाल ब्रह्मचारिणी ब्रह्माकुमारियों की रूहानी सेना तैयार कर दी। कुमारो के प्रति भी आपका विशेष प्रेम स्नेह के चलते आपको कुमारका दादी भी कहते हैं। आपको संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन 1987 में एक अंतरराष्ट्रीय तथा पांच राष्ट्रीय स्तर के शांति दूत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा, भाजपा नेता श्री मनोज कटारे जी सहित अन्य अतिथियों ने भी श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान अभियान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। सर्वप्रथम ब्लड डोनेशन वरिष्ठ भाजपा नेता कार्य समिति सदस्य भाई मनोज कटारे जी ने किया। इसके पश्चात लायन अमोल अग्रवाल सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में सम्माननीयो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान डॉक्टर प्रशांत चौबे, वरिष्ठ समाजसेवी अतुल रत्नशी शाह, गोविंद देवलिया, लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, लायन डॉक्टर रवि साहू, अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, लायन जी एस चौहान, लायन अमित सनस, लायन अमोल अग्रवाल, आदि लायंस क्लब के सभी मेंबर, बीके चमन लाल जी, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर श्रीनाथजी, रुद्र प्रताप सिंह राजपूत विदिशा न्यूज़ एवं विदिशा के अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चाय, कॉफी,फल फ्रूट्स एवं स्वल्पाहार का भी प्रबंध किया गया था। कार्यक्रम का संचालन भाई जी लक्ष्मण समरवाल एवं लायंस पूर्व अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने किया। केंद्र संचालिका सपना दीदी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।