ग्राम बड़चापडा ब्लॉक केसला में पेसा कानून के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया

भोपाल। आज ग्राम बड़चापडा ब्लॉक केसला में पेसा कानून के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया जिसमें लगभग पांच गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए जिसका मुख्य उद्देश्य बड़चापडा से लगा हुआ तवा बांध का बैक वाटर में देश के राष्ट्रीय पशु बाग का शव पाया गया ।
इसके बाद वन विभाग द्वारा जांच शुरू हुई जांच में समस्त ग्राम वासियों ने सहयोग करते हुए जितना जिसे जानकारी था उसे आधार पर उन्होंने पुष्टि की और वन विभाग को जानकारी दिया इसके बाद प्रतिदिन गांव में वन विभाग की टीम आई और घरों में तलाशी लेना शुरू किया रात में भी आए और जो शक के दायरे में थे उनको जबरदस्ती उठाकर ले गए एवं उनसे गाली गलौज करते हुए उनको करने की धमकी देते हुए उनको कुत्तों से कटवाने की कहते हुए और फर्जी केस लगाकर अंदर करने का कहने लगे जिससे डर कर ग्रामीणों ने ग्राम सभा बुलाने का सोचा एवं हमारा गांव संगठन के कार्यकर्ताओं को इन सभी घटनाओं की जानकारी दी हमारा गांव संगठन के योजना प्रमुख जय सिंह बारस्कर ने सभी ग्रामीणों से बात की और फॉरेस्ट के अधिकारी और ग्रामीणों के बीच समन्वय बनाने के उद्देश्य से सभी को बैठक में बुलाया जिसमें संगठन के संयोजक दुर्गेश धुर्वे जी ने ग्रामीणों से बात करते हुए वनाधिकारियों को ग्रामसभा की ताकत पेसा कानून और पांचवी अनुसूची के बारे में जानकारी दी और आयोजित ग्राम सभा द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें सर्वसम्मति से कहा यदि वन विभाग द्वारा नियम वृद्धि तरीके से किसी को डराएंगे धमकाएंगे तब ग्रामसभा, वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव पास कर न्यायालय की शरण में जाएंगे और यदि किसी भी प्रकार की घटना हुई जिससे आक्रोशित ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य हुई तो इसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी ।
वन विभाग द्वारा निम्न ग्रामीण लोगों को उठाकर लेकर गए थे जिसमें दसरू चौहान साधुराम कोरकू, राजू कोरकू, गुलाब सिंह बारस्कर, मोटू कोरकू, रमेश मावासे, कुम्पा कोरकू आदि शामिल है ।
ग्राम सभा में वन विभाग की ओर से तीन रेंजर उपस्थित हुए रेंजर पी एन ठाकुर रेस्क्यू टीम रेंजर विजय बारस्कर बोरी क्षेत्र रेंजर रब पाठक और डॉग स्क्वायड से एवं वन विभाग की अन्य टीम मौजूद रही जिसमें वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को कोई नहीं धमकायेगा एवं सहयोग करने पर उनका सम्मान भी करेंगे और जो भी ग्रामीण वन विभाग की मदद करेगा और गुप्त सूचना देंगे उसको 25000 का इनाम भी दिया जाएगा ।
इस दौरान संयोजक दुर्गेश धुर्वे, योजना प्रमुख जयसिंह बारसकर, सरपंच मूलचंद क़ासदे, सुमरसिंह सेलुकर, चैनसिंह कोरकू, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, नानुराम चावले, मंगल कोरकू, मुन्नालाल, नानकराम बारसकर, भागराम नागले, दशरथ धीरज चौहान, रजत राजेश अनुज रामपाल पवन कोरकू, धनुराम संतोष गोलू रामपाल संजीत गेंदालाल रामभरोस बाबूलाल शिवप्रसाद दीवान, शिवकुमार, सरवन, ज्ञानसिंह क़ासदे, फूलसिंह कलमे, सहदेव, दिनेश, मनोज कमलेश कैलाश, राजू, विनोद शिवराम दीपक, लक्ष्मीनारायण, आसाराम, राजू, विमलसिंह एवं सेंकडों ग्रामीण एवं वन विभाग की टीम मौजूद रहे ।