आज निकलेगा अनंत चतुर्दशी का भव्य चल समारोह
शहर भर की गणेश प्रतिमाएं होंगी शामिल
भोपाल। राजधानी में आज अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाएं शामिल होंगी। यह आयोजन श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में संपन्न होगा।
समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने शहर में चल समारोह का शुभारंभ आज शाम 7:00 बजे भारत टॉकीज स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी से विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया जाएगा। यह चल समारोह सेंट्रल लाइब्रेरी से इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी (जुमेराती), सिंधी मार्केट, भवानी चौक सोमवारा, रेतघाट कमलापार्क होते हुए रानी कमलापति घाट पर विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा।
नए शहर की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन क्रमशः भदभदा रोड स्थित प्रेमपुरा घाट और जहांगीराबाद के ख़टलापुरा घाट पर किया जाएगा।
अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने जानकारी दी कि चल समारोह में शामिल झांकियों को सुव्यवस्थित ढंग से क्रमबद्ध करने के लिए हिंउस के मंच से सरल क्रमांक (नंबर) वितरित किए जाएंगे। साथ ही, चल समारोह में शामिल प्रत्येक झांकी/समिति को उत्कृष्ट सम्मान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि गुरुवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय, भोपाल में आयोजित बैठक में चल समारोह और विसर्जन को लेकर विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इन व्यवस्थाओं की पुष्टि हेतु शनिवार सुबह 11 बजे समिति के सदस्य चल समारोह मार्ग और सभी प्रमुख विसर्जन घाटों का पुनः निरीक्षण करेंगे। इस पावन अवसर पर राजधानी धार्मिक उल्लास से सराबोर रहेगी और गणपति बप्पा की जयकारों से गूंज उठेगी।