मध्य प्रदेश

कौशल विकास के साथ पुस्तकों को बढ़ावा देने की आईसेक्ट कर रहा पहल

कौशल रथ के जरिए फ्यूचर स्किल्स को बढ़ावा देगी आईसेक्ट की कौशल विकास यात्रा - दूरदराज के अंचलों में पुस्तक संस्कृति की अलख जगाएगी विश्व रंग पुस्तक यात्रा

भोपाल। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत देश की अग्रणी संस्था आईसेक्ट द्वारा 6 अक्टूबर 2025 से कौशल विकास यात्रा 2025 और विश्वरंग पुस्तक यात्रा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 20 राज्यों के 300 जिलों के 500 स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंचेगी और लाखों विद्यार्थियों, युवाओं एवं शिक्षकों को कौशल विकास तथा नवीनतम तकनीकों से परिचित कराएगी। वहीं विश्वरंग पुस्तक यात्रा शहरों एवं गांव में पहुंचकर युवाओं को पुस्तकों से जोड़ने का कार्य करेगी और पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश देगी।
दोनों यात्राओं का शुभारंभ करते हुए आईसेक्ट समूह के चेयरमैन एवं विश्व रंग के निदेशक श्री संतोष चौबे ने कहा कि कौशल विकास वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत हैं। आईसेक्ट समूह लंबे समय से देशभर में कौशल विकास यात्राओं का आयोजन करता आ रहा हैं। इसी कड़ी में कौशल विकास यात्रा का यह 12वां संस्करण है। इसी के साथ पुस्तक पढ़ना भी एक कौशल है। पुस्तक संस्कृति की अलख जगाने के लिए भी आईसेक्ट समूह के विश्वविद्यालयों द्वारा दूरदराज के अंचलों में पुस्तक यात्रियों का आयोजन किया जाता हैं। इस बार कौशल विकास यात्रा एवं विश्व रंग पुस्तक यात्रा संयुक्त रूप से निकाली जा रही हैं। मप्र ये यात्रा 8 रूट पर निकलेंगी और सभी 55 जिलों तक पहुंचेगी।

डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलाधिपति, स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय ने कहा कि आईसेक्ट समूह द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए कौशल रथ के माध्यम से यह अभियान गाँव और शहर तक पहुँचेगा। इस वर्ष यात्रा का मुख्य आकर्षण एआई लिटरेसी मिशन है। इन वाहनों में एआई, एआर/वीआर जैसी भविष्य की तकनीकों से संबंधित सामग्री, जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रा के दौरान निःशुल्क एआई सेमिनार, कार्यशालाएँ, करियर काउंसलिंग सत्र और तकनीकी प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएँगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ विजय सिंह और कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिन्हा और आईसेक्ट नेटवर्क हेड राजेश पांडा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस यात्रा के माध्यम से आईसेक्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्किल नॉलेज प्रोवाइडर्स (SKPs) को फ्यूचर स्किल्स में प्रशिक्षित करना, निःशुल्क सेमिनार और कार्यशालाओं के माध्यम से समुदायों को जोड़ना, स्कूलों और कॉलेजों के साथ सहयोग बढ़ाकर संस्थागत नेटवर्क को मजबूत करना, विद्यार्थियों का समूह तैयार कर भविष्य की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पहचान करना है।

यात्रा के दौरान आईसेक्ट-एन.एस.डी.सी. (NSDC) साझेदारी में संचालित 250 से अधिक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस की जानकारी दी जाएगी। इनमें कंप्यूटर, आईटी, फ्यूचर स्किल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, बैंकिंग और फाइनेंस, शिक्षक प्रशिक्षण, कृषि आधारित पाठ्यक्रम तथा रिटेल जैसे रोजगारोन्मुख विषय शामिल हैं। आईसेक्ट इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसरों से जोड़ रहा है।

यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर सेमिनार और कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी, जिसमें विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को एआई के महत्व, कौशल विकास की भूमिका और करियर अवसरों के बारे में मार्गदर्शन देंगे। मुख्य अतिथि और शिक्षाविद भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन सेमिनारों में विद्यार्थी वर्ग, युवा, रोजगार चाहने वाले, शिक्षाविद और बुद्धिजीवी भाग लेंगे।

यात्रा के पश्चात, शहर के विभिन्न आईसेक्ट केंद्रों में एक सप्ताह तक निःशुल्क सेमिनार और ऑन-द-स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा, ताकि वे छात्र और युवा जो यात्रा में उपस्थित नहीं हो पाए, भी इसका लाभ ले सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button