खबरमध्य प्रदेश
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में मेहगांव के पूर्व विधायक श्री चौधरी का कुशलक्षेम जाना


भोपाल, 29 अक्टूबर 2025-उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल मंगलवार रात्रि में गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने मेहगांव के पूर्व विधायक श्री मुकेश चौधरी का कुशलक्षेम जाना। पूर्व विधायक श्री चौधरी ब्रेन हेमरेज के उपरांत मेदांता अस्पताल में उपचाररत हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि सर्वोत्तम चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने श्री चौधरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की और उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया।


