वह कई टीवी सीरियल में दिखीं, ‘शक्तिमान’ में भी अहम किरदार निभाया। फिर अचानक इस एक्ट्रेस ने संन्यास ले लिया। हाल ही में वह फिर से चर्चा में आईं और उन्होंने अपने निजी जीवन और अपनी संन्यास की यात्रा पर बात की।
टीवी सीरियल की पॉपुलर एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने लगभग चार साल पहले संन्यास की राह चुनी। वह गुफाओं में रहीं, मांगकर भोजन किया। अब अभी वह इसी राह पर हैं। हाल ही में वह मुंबई में थीं। इस दौरान एक इंटरव्यू में अपने जीवन और संन्यास की यात्रा को लेकर बातचीत की। आखिर वह क्यों इस राह पर चलीं?
घोटाले ने फाइनेंशियल प्रॉब्लम दी
हाल ही में नुपुर अलंकार ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत की। वह कहती हैं, ‘मेरी जिंदगी में जो कुछ भी हुआ है, वह आपको गूगल पर मिल जाएगा। यह सब पीएमसी बैंक घोटाले से शुरू हुआ। इस घटना के बाद जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।’
बहन की मौत से टूटी नुपुर अलंकार
नुपुर आगे कहती हैं, ‘पीएमसी घोटाले के बाद मां बीमार पड़ गईं और उनके इलाज की वजह से आर्थिक तंगी आ गई। मां के जाने के बाद बहन ही सहारा थी। लेकिन बहन की मौत के बाद मैं जीवन में आगे नहीं बढ़ सकी। मैंने दुनिया से नाता तोड़ना शुरू कर दिया था। मुझे इस सांसारिक जिंदगी में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मेरे पति और सास ने इस फैसले में साथ दिया। इस तरह मैंने आध्यात्मिकता का रास्ता चुन लिया।’
सोशल मीडिया पर साझा की अपनी शुरुआती यात्रा
नुपुर ने जब आध्यात्मिकता की राह चुनी तो सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। साल 2023 तक वह अपनी इस यात्रा की तस्वीरें, फोटो इंस्टाग्राम पर डालती थीं। जब लोग उन्हें पहचानने लगे ताे उन्होंने पोस्ट करना बंद कर दिया। अब वह पूरी तरह से संन्यासी का जीवन जी रही हैं।