मध्य प्रदेश
स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भोपाल गेट पर दीपक जलाकर, आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित की


भोपाल, 31 अक्टूबर\मध्य प्रदेश के 70वे स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भोपाल गेट पर दीपक दीपक जलाए गए एवं आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर रंगोली में मध्यप्रदेश का नक्शा एवं लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का चित्र बनाकर दीप प्रज्वलित किए गए।
इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने कहा प्रदेश की एकता, अखंडता और विकास एवं प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और विरासत का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर महेश मकवाना, भगवान् दास ढालिया,नरेंद्र ठाकुर, राजा शर्मा, यतिन् मकवाना, महेश मालवीय,
अजय प्रजापति, मनोज सुदर्शन,पी सी कनर्जी, सुनील शुकरवारे, जितेन्द्र ठाकुरिया, राज मकोरिया, अजय सरवैया, मुकेश गांठे,महेंद्र कटकोले, चंदू यादव सहित युवा साथी उपस्थित थे


