मध्य प्रदेश
भोपाल शीतल दास बगिया में चल रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ,


शुक्रवार दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को समुद्र मंथन गजेंद्र,मोक्ष, मीन अवतार श्री राम अवतार एवं भगवान श्री कृष्ण प्राकाटय, श्री कृष्ण अवतार की कथा प्रसंग में व्यास पीठ से भागवताचार्य पंडित गंगा प्रसाद, आचार्य ने कहा कि भगवान के लीला चरित्र कथाओं के माध्यम से ही भगवान से संबंध स्थापित होना पूर्ण संभव है कथा श्रवण एवं भगवन्ननाम संकीर्तन, भक्ति का बीज है भगवान की भक्ति का मूलाधार कथा,है। श्री शीतल दास की बगिया में कथा आयोजक पंडित श्री किरण महाराज, एवं भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव सादगी पूर्ण मनाया।
जय श्री कृष्ण जय श्री राधे राधे।
पंडित किरण महाराज
श्री शीतल दास की बगिया कमला पार्क भोपाल

