महाबोधि महाविहार मुक्त कराने के लिए किया प्रदर्शन


भोपाल : दिनांक 02/11/25 : डा बाबासहाब आंबेडकर जयंती मैदान, तुलसी नगर, भोपाल में बौद्ध समाज व्दारा डा बाबासहाब आंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष बुद्ध गया महाबोधि महाविहार मुक्त करने बी टी एक्ट 1949 रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा डा बाबासहाब आंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष रामु गजभीये व्दारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को एक ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन करनेवाले बौद्ध समाज के वरिष्ठ नेता डा मोहनलाल पाटील, उदयभान चवरे, दलित बन्सोड, चिंतामन पगारे, वामन जंजाले, दिलिप मस्के, विजय कुमार, बाबुराव ढोने, जयंत जाधव के साथ रामेश्वर गजभीये, इंन्दुताई पाटील, वर्षा दामले, ए आर गोलाईत, भास्कर सालवे,सतिस सोमकुवर, अशोक वंजारी, दिलिप बागडे, दिपक गवई, विजय सोनवनने, रवि सातदिवे, ए आर आनंद, दिलिप मोरे, एच एल गोलाईत, विनोद बागुल,विधान सालवे, किशोर वंजारी, बाबा बागुल, गोकुल लोखंडे, चंद्रमनी गजभीये आदि उपस्थित थे।
