शाकाहारी किचन में अंडा,टॉयलेट में कुंडी नहीं,शौचालय को बनाया गोदाम,महंगी बिक रही रेल नीर की बोतल
भोपाल स्टेशन का रेलवे की सलाहकार समिति ने किया निरीक्षण मिली कई कमियां


भोपाल l रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया निरीक्षण दल में जोनल और मंडल स्तर के सदस्य शामिल हुए शाम को चार बजे शुरू हुआ निरीक्षण लगभग सात बजे तक चला करीब तीन घंटे तक निरीक्षण दल के सदस्य स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का मुआयना करते रहे निरीक्षण दल में शामिल रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य निलेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी टीम ने भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का बारीकी से निरीक्षण किया इस निरीक्षण में दर्जनों कमियां मिलीं जिन्हें नोट किया गया जल्द ही इस निरीक्षण की एक रिपोर्ट बनाकर मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी को दी जाएगी इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को भी एक कॉपी भेजी जाएगी निरीक्षण दल ने सबसे पहले वेटिंग एरिया का निरीक्षण किया गया यहां एसी व नॉन एसी क्षेत्र में प्रतीक्षा करने वाली यात्रियों के लिए टीवी उपलब्ध नहीं है जबकि नियम अनुसार वेटिंग एरिया में एलईडी टीवी होना चाहिए इसके बाद निरीक्षण आगे बड़ा ओर शौचालय देखा जिसमें गंदगी थी यहां कई दरवाजों में कुंडी नहीं थी इससे महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है शौचालय का इस्तेमाल गोदाम के रूप में किया जा रहा है और कहीं-कहीं तो शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए शुल्क भी लिया जा रहा था पानी वेंडिंग मशीन बंद पाई गई
कैफे में शाकाहारी मांसाहारी भोजन एक साथ दिखा निरीक्षण दल ने आईआरसीटीसी द्वारा संचालित कैफे का भी निरीक्षण किया यहां जाकर देखा कि जिस किचन में शाकाहारी भोजन बन रहा है वहां अंडे रखे हुए है इसके अलावा साफ-सफाई का भी पालन नहीं किया जा रहा है बासी व ठंडी पूरियां किचन में रखी हुई थी सदस्यों ने इस संबंध में कैफे मैनेजर से पूछा तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया इसके अलावा प्लेटफार्म पर भी जो फूड स्टॉल है वहां भी भोजन सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं थी यात्रियों को महंगे दाम पर बासी भोजन भेजा जा रहा है इतना ही नहीं रेलवे द्वारा अधिकृत पानी रेल नीर की बोतल भी तय कीमत से ज्यादा दाम पर बेची जा रही है l यात्रियों को बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं निरीक्षण के दौरान सदस्यों का सबसे ज्यादा सामना प्लेटफार्म पर पसरी गंदगी से हुआ शौचालय गंदे मिले पीने के पानी के लिए जो वाटर कूलर लगाए गए हैं उसके आसपास यात्री बर्तन धो रहे हैं जिससे गंदगी बढ़ रही है सीढ़ियों के आसपास लोगों ने पान खाकर थूक हुआ है जिसकी सफाई स्टेशन प्रबंधक द्वारा ठीक ढंग से नहीं कराई जा रही है इसके अलावा प्लेटफार्म पर भी गंदगी फैली हुई है टिकट व ओपन लाउंज में यात्रियों को बैठने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है कई जगह सीलिंग टपक रही है l


