मध्य प्रदेश
कलश यात्रा के साथ आज प्रारंभ होगी सप्तदिवसीय शिवपुराण कथा
भोपाल |श्री बालाजी भक्त परिवार के द्वारा गुरुवार 6 नवंबर से सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन कलशयात्रा के साथ प्रारंभ होगा| आयोजक सुनील एवं प्रशांत गुप्ता ने बताया राम जानकी हनुमान मंदिर अयोध्या नगर से प्रातः10बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें ढोल,बैंड, डमरू दल सर पर कलश रखे महिलाएं एवं कथावाचक पंडित रमाकांत व्यास वृंदावन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे| कथा स्थल पर लगभग 4हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है प्रथम दिवस द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी एवं भगवान शंकर का अभिषेक व पूजन विशेष रूप से होगा| कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5:30 बजे तक होगी|


