800 विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाओं को किया साकार
पीएमश्री डेमॉन्स्ट्रेशन मल्टी परपज़ स्कूल द्वारा 48वीं अंतर-विद्यालयीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित


भोपाल, 08 नवंबर 2025, पीएम श्री डेमॉन्स्ट्रेशन मल्टी परपज़ स्कूल द्वारा 48वीं अंतर-विद्यालयीय चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में भोपाल के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया। कक्षा के.जी. से कक्षा तक के विद्यार्थियों ने ओपन थीम पर अपने विचारों और कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया, जिससे आकर्षक एवं विविध रंगों से सजी कला प्रस्तुतियाँ उभरी। समूह C’ (कक्षा VI से VIII) के प्रतिभागियों ने ” मिशन अंतरिक्ष” और ” पर्यावरण संरक्षण” विषयों पर अपनी सृजनशीलता प्रदर्शित की, जबकि समूह’ D’ (कक्षा IX से XII) के विद्यार्थियों ने प्रकृति और तकनीक” तथा विकसित भारत 2047″ जैसे विषयों पर अपने विचार चित्रों के माध्यम से व्यक्त किए। युवा प्रतिभागियों ने रंगों के जरिये अंतरिक्ष अन्वेषण, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी प्रगति और विकसित भारत की अपनी कल्पना को जीवंत रूप दिया।
प्रसिद्ध कलाकारों एवं शिक्षाविदों की एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडली, प्रतिभागियों की कृतियों का मूल्यांकन सृजनात्मकता, मौलिकता एवं विषय प्रस्तुति के आधार पर करेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. शिव कुमार गुप्ता, प्राचार्य, रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन, भोपाल, ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी कलात्मक एवं रचनात्मक क्षमता को निरंतर निखारते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप है, जो अनुभवात्मक अधिगम, रचनात्मकता और शिक्षा में कला के समावेशन को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करती हैं और उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं।
जा एंगे। प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को विद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए
