7वीं टैगोर चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन स्कोप कैम्पस में आज


भोपाल। स्कूली छात्रों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्वरंग, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (RNTU) तथा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) के संयुक्त तत्वावधान में 7वीं टैगोर चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन रविवार, 16 नवम्बर 2025 को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी परिसर में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी जिसमें 2000 से अधिक छात्र शामिल होंगे।
इस प्रतियोगिता में छात्र चार श्रेणियों में प्रतिभागिता कर सकते हैं, जिसमें कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 7, कक्षा 8 से 9, तथा कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थी शामिल होंगे।
प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थी अपनी पसंद के विषय पर रचनात्मक कलाकृतियाँ बना सकते हैं। वे स्केचिंग, मंडला आर्ट, नेचर पेंटिंग, सामाजिक विषयों पर चित्र या किसी प्रेरणादायक संदेश पर आधारित कलाकृति तैयार कर सकते हैं। इसका उद्द्शेय बच्चों में अपनी कल्पना शक्ति और रंगों के माध्यम से अपनी सोच को अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित करना है।
प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को विश्व रंग के दौरान राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा संचालित विशेष आर्ट वर्कशॉप में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा तथा विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।
शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम, कक्षा और विद्यालय का विवरण देकर विश्वरंग की वेबसाइट (www.vishwarang.com) पर रजिस्टर कर सकते हैं।



