सनातन समन्वय जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
हरि हर गुरु साहेब मंदिर, फंदा — भोपाल | 14 नवम्बर


भोपाल। हरि हर गुरु साहेब मंदिर, फंदा में 14 नवम्बर को पराशक्ति एस्ट्रो वास्तु अवेयरनेस फोरम, भोपाल द्वारा “सनातन समन्वय जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संस्थापक पंडित एन.के. व्यास द्वारा सनातन समन्वय, आध्यात्मिक जागरूकता तथा समाज में एकता और सद्भाव के संदेश को प्रमुखता से रखा गया।
कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित संतजन, आध्यात्मिक गुरु और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य रूप से —
हरि हर गुरु साहेब महंत श्री श्री 1008 शंकर दास जी महाराज,
आदरणीय बी.के. संध्या दीदी,
महामंडलेश्वर राम गिरी जी महाराज,
प्रफुल्ल तीर्थ रायसेन के महामंडलेश्वर मानेश्वरानंद जी महाराज,
आचार्य गंगा प्रसाद शास्त्री जी,
उदासीन परंपरा के महंत तुलसी दास जी महाराज,
महंत लोकनाथ योगी जी महाराज,
लोकायुक्त श्री दिनेश राजपूत जी, ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य लखमी चंद चौधरी जी
एस्ट्रो पंडित पूजा दुबे जी
सहित अनेक संत–महात्मा एवं आध्यात्मिक साधक सम्मिलित हुए।
संतों और विशिष्ट अतिथियों का उत्साहपूर्वक स्वागत
फंदा के सरपंच श्री कृपाल सिंह सोलंकी
तथा
धामनियाँ के सरपंच श्री महेश मीणा
द्वारा पुष्पमालाओं एवं शाल–सम्मान के साथ किया गया।
कार्यक्रम में सनातन समन्वय, परंपरा, सेवा, अध्यात्म और सामाजिक जागृति पर विस्तृत चर्चा हुई। संतजनों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रेरित किया।
अंत में संस्थापक पंडित एन.के. व्यास ने सभी संतों, अतिथियों, ग्रामवासियों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।



