विदेश से आई महिला के सामने युवक ने रखी यौन संबंध की मांग, युवती के मना करने पर उतारने लगा कपड़े


न्यूज़ीलैंड की एक महिला यात्री, जो टुक-टुक से श्रीलंका की सड़कों पर अकेले सफर कर रही थी, एक भयावह अनुभव से गुज़री। उसकी यात्रा के चौथे दिन एक स्कूटर सवार व्यक्ति ने उसका पीछा किया, उसे परेशान किया और अश्लील हरकतें कीं। यह पूरी घटना उसके द्वारा साझा किए गए वायरल वीडियो में सामने आई, जिसमें आरोपी उससे यौन संबंध की मांग करता और फिर खुद को नग्न करता दिखाई देता है। 23 वर्षीय यह आरोपी अब गिरफ्तार किया जा चुका है।
महिला ने बताया कि उसका दिन सूर्योदय के साथ तैराकी से खूबसूरती से शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटों में सब बदल गया। वह स्कूटर सवार व्यक्ति बार-बार गाड़ी की रफ्तार धीमी-तेज़ करके उसका रास्ता काटता रहा। शुरुआत में उसने हल्के में लिया, लेकिन जल्द ही उसका व्यवहार डरावना होता गया।
बाद में जब उसने पानी पीने के लिए गाड़ी रोकी, तो वही व्यक्ति फिर सामने आ गया। शुरुआत में वह दोस्ताना लगा, लेकिन बातचीत जल्द ही अनैतिक दिशा में जाने लगी। भाषा की बाधा के बावजूद आरोपी लगातार सवाल पूछता रहा- वह कहाँ ठहर रही है, कहाँ जा रही है- और फिर अचानक उसने सेक्स की मांग कर दी। इसके तुरंत बाद वह कैमरे के सामने ही अश्लील हरकत करने लगा।
घटना के बाद महिला भयभीत और गुस्से से कांपते हुए आगे बढ़ी। उसने कहा कि यह घटना उसकी पूरी यात्रा पर एक बेचैनी की परत छोड़ गई है। उसके अनुसार, यह याद दिलाने वाली बात है कि महिलाओं को ऐसी स्थितियों में ‘लोगों को खुश रखने’ की आदत को छोड़कर खुद के लिए आवाज़ उठानी चाहिए।
अकेली यात्रियों- खासतौर पर महिलाओं- को होने वाली चुनौतियों पर बात करते हुए वह बोली, “मैं इस घटना को अपनी यात्रा खराब नहीं करने दूँगी, लेकिन इसने मेरा आत्मविश्वास हिला दिया है। एक अकेली महिला होने की यह कीमत नहीं होनी चाहिए, फिर भी यह एक कड़वी हकीकत है।”



