खबर
बोकारो में फंदे से झूलती मिली महिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, रहस्यमयी मौत पुलिस के लिए बनी पहेली

बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल स्वांग न्यू माइंस कॉलोनी में 25 वर्षीय प्रियंका देवी संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से झूलती मिलीं. ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं, जबकि पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल स्वांग न्यू माइंस आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार को एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. 25 वर्षीय प्रियंका देवी का शव शनिवार को उनके कमरे में पंखे के सहारे फंदे से झूलता पाया गया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ससुराल वालों का दावा- कमरा बंद कर फांसी लगायी
इस पूरे मामले में मृतका प्रियंका देवी के ससुराल वालों का कहना है कि घरेलू कलह के कारण महिला ने कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों के अनुसार उन्हें घटना की जानकारी देर से मिली.




