ओंकारेश्वर में 40 वें अद्वैत जागरण युवा शिविर का हुआ शुभारंभ
15 राज्यों के युवा हुए शामिल, आदि शंकराचार्य विरचित तत्त्वबोध का करेंगे अध्ययन


आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग, मप्र शासन द्वारा देश -विदेश के 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए नियमित आयोजित होने वाले अद्वैत जागरण युवा शिविर की श्रृंखला में 40 वें शिविर का आयोजन आदि शंकराचार्य की संन्यास एक ज्ञान भूमि ओंकारेश्वर में 05 से 14 दिसम्बर तक किया जा रहा है, शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को चिन्मय मिशन, इंदौर के आचार्य स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती की पावन उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मप्र शासन की पहल पर आयोजित शिविर में महत्त्वपूर्ण यह है कि इस शिविर में 15 से अधिक राज्यों के 46 युवा सहभागिता कर रहे है, यह युवा 10 दिनों तक आचार्य स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती के सान्निध्य में आदि शंकराचार्य द्वारा रचित प्रकरण ग्रन्थ तत्त्वबोध का अध्ययन करेंगे ।इस दौरान प्रतिदिन योग, ध्यान, समूह चर्चा, प्रश्नोंत्तर, नर्मदाष्टकं,सत्संग एवं संकीर्तन होगा ,साथ ही ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, एकात्म शाम एवं आदि शंकराचार्य गुफा के दर्शन भी कराये जायेंगे।
पहले दिन आचार्य आदर्श एवं आचार्य चित्तरंजन द्वारा गुरूपूजन, रुद्राभिषेक भी कराया गया। इस अवसर पर गुरुकुल के श्री प्रसून पाढ़ सहित वेद विद्यार्थी उपस्थित रहे।


