खेल
अर्शदीप सिंह ने डाला 13 गेंदो का ओवर और फेंक दी इतनी वाइड गेंदें, गुस्से से लाल हुए कोच गंभीर का रिएक्शन वायरल
अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों का ओवर डाला जिसे देखकर फैंस और खुद कोच गंभीर हैरान दिखें


अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों का ओवर डाला और इस दौयान कुल 7 वाइड गेंदे डाली, जिसे देखकर खुद कोच गंभीर हैरान दिखें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मैच के 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आये अर्शदीप सिंह ने ओवर डालना शुरू किया और उसके बाद वाइड का सिलसिला चला जो मानो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक के द्वारा छक्का लगाने के बाद अर्शदीप ने वापसी करने की कोशिश में वाइड का अंबार लगा दिया और 13 गेंदों का लंबा स्पेल डालकर 7 वाइड के साथ ओवर में कुल 18 रन लुटा दिए.



