मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संसद भवन पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे पराक्रमी जवानों ने आतंकी हमले का मुंह तोड़ जवाब देते हुए आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया था। अपने प्राण न्यौछावर कर देश के स्वाभिमान की रक्षा करने वाले जवानों पर देश सदैव गौरवान्वित रहेगा। आज पूरा देश उन सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है जिन्होंने 24 वर्ष पहले 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले में संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।



