लोकजागृति यूनिवर्सिटी और मनिपाल यूनिवर्सिटी टॉप 4 में पहुँची
एलएनसीटी में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26


भोपाल, 13 दिसंबर। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के तत्वावधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, कोलार रोड, भोपाल में आयोजित वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 के पांच दिवसीय आयोजन के चौथे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पूल ‘A’ के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लोकजागृति यूनिवर्सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलएनआईपीई, ग्वालियर को 3-0 से पराजित कर टॉप 4 में प्रवेश किया। वहीं पूल ‘B’ के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मनिपाल यूनिवर्सिटी ने आरटीएम, नागपुर को 3-1 से हराकर टॉप 4 में अपनी जगह सुनिश्चित की।इसके अलावा पूल ‘C’ और ‘D’ के अन्य मुकाबलों में भी कई रोमांचक मैच खेले गए, जिनमें— एचएनजीयु ने आरएनटीयु को 3-0 से, पारुल यूनिवर्सिटी ने एसपीयु पुणे को 3-2 से, निरमा यूनिवर्सिटी ने सीओईपी को 3-1 से, एस वी के एम ने एसजीएस यूनिवर्सिटी को 3-0 से, पीडीयुस ने कड़ीसर्वा को 3-0 से, एम आई टी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने एलएनसीटी यूनिवर्सिटी को 3-0 से, एमजीएसयू ने पीपीएसयु को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह बना हुआ है।


