महर्षि मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांच चरम पर नीलकंठ टीम का दबदबा, दर्शकों को मिले एक से बढ़कर एक मुकाबले


भोपाल। महर्षि मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। पूरे दिन चले मैचों में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा और खेल भावना का शानदार परिचय दिया। टूर्नामेंट के तीसरे दिन कुल पांच मुकाबले खेले गए, जिनमें हर मैच रोमांच से भरपूर रहा।
टॉस से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत टॉस के साथ हुई, जिसमें परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया जी ने सिक्का उछालकर टॉस कराया। इसके पश्चात मुकाबलों का विधिवत शुभारंभ हुआ।
मैचों का क्रम और परिणाम
पहला मुकाबला रायसेन एवं उज्जैन की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद रायसेन की टीम विजेता रही।
दूसरा मैच महर्षि संस्थान एवं रायसेन के बीच हुआ, जिसमें संतुलित बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी के दम पर महर्षि संस्थान ने जीत दर्ज की।
तीसरे मुकाबले में महाकाल उज्जैन और महर्षि संस्थान आमने-सामने रहे। इस मैच में भी महर्षि संस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की।
चौथा मैच बाहुबली एवं विदिशा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बाहुबली टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए विदिशा को पराजित किया।
नीलकंठ बनाम महर्षि दुर्वासा: दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला
टूर्नामेंट का अंतिम और सबसे आकर्षक मुकाबला नीलकंठ एवं महर्षि दुर्वासा की टीमों के बीच खेला गया। नीलकंठ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 ओवर में 120 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान ओम शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 13 शानदार छक्के जड़े और मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि दुर्वासा की टीम 55 रन पर ही ऑल आउट हो गई, जिससे नीलकंठ टीम ने बड़ी और शानदार जीत दर्ज की।
जयघोष से गूंजा मैदान
मैच के दौरान जैसे-जैसे छक्के लगते गए, पूरा मैदान
“हर-हर महादेव” और “श्री राम जय राम जय जय राम”
के जयघोष से गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए भोपाल की महापौर मालती राय विशेष रूप से मैदान पर पहुंचीं और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ. रघुवीर प्रसाद गोस्वामी, पार्षद गिरीश शर्मा, रामबाबू शर्मा, राकेश चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, बृजेश शर्मा, हेमंत शर्मा, राधा रमन ग्रुप के संचालक संजीव सक्सेनासहित भोपाल के ब्राह्मण समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। महर्षि मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट खेल के साथ-साथ सामाजिक एकता, अनुशासन और भाईचारे का सशक्त संदेश दे रहा है।



