11 को होंगे पिचिंग सत्र, प्रदर्शनी और विचारों का आदान-प्रदान
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के अंतर्गत अन्य आयोजनों के साथ 11 जनवरी को रवीन्द्र भवन में एक समर्पित स्टार्टअप पिचिंग सत्र का आयोजन भी किया जा रहा है। इसका उद्देश्य राज्यभर के स्टार्टअप्स को निवेशकों, उद्योग विशेषज्ञों, इनक्यूबेटर्स एवं इकोसिस्टम लीडर्स के समक्ष अपने नवाचारी विचारों एवं व्यावसायिक मॉडलों को प्रस्तुत करने के लिए एक विश्वसनीय मंच प्रदान करना है।
स्टार्टअप पिचिंग सत्र के माध्यम से DPIIT-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को एग्री-टेक, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, सततता एवं सेवाओं जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में अपने बाजार के लिए तैयार उत्पादों, स्केलेबल समाधानों एवं सकारात्मक बदलाव लाने वाले नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यह सत्र स्टार्टअप–निवेशक सहभागिता को सुदृढ़ करने, प्रारंभिक एवं विकास चरण के निवेश को प्रोत्साहित करने तथा विशेषज्ञों से प्राप्त फीडबैक के माध्यम से स्टार्टअप्स की व्यावसायिक रणनीतियों को परिष्कृत करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है।
पिचिंग प्रक्रिया एक पारदर्शी एवं मेरिट-आधारित मूल्यांकन ढांचे के अंतर्गत संचालित की जाएगी। प्रतिष्ठित उद्योग पेशेवरों, वेंचर कैपिटलिस्ट्स एवं वरिष्ठ इकोसिस्टम प्रतिनिधियों से युक्त जूरी द्वारा स्टार्टअप्स का मूल्यांकन नवाचार, बाजार क्षमता, स्केलेबिलिटी, वित्तीय व्यवहार्यता एवं समग्र प्रभाव जैसे मानकों पर किया जाएगा। चयनित (शॉर्टलिस्टेड) स्टार्टअप्स समिट के दौरान आयोजित अंतिम पिचिंग राउंड्स में भाग लेंगे।
स्टार्टअप पिचिंग सत्र, समिट के दो-दिवसीय कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है, जिसमें नीति-चर्चाएं, सेक्टोरल सत्र, प्रदर्शनियां तथा एमपी स्टार्टअप इकोसिस्टम अवॉर्ड्स 2026 के माध्यम से उत्कृष्ट स्टार्टअप्स का सम्मान भी शामिल है। यह पहल उद्यमिता को बढ़ावा देने, पूंजी तक पहुंच सुलभ कराने तथा मध्यप्रदेश को स्टार्टअप्स एवं नवाचार-आधारित उद्यमों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करने के प्रति राज्य सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
स्टार्टअप्स, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स एवं इकोसिस्टम से जुड़े सभी हितधारकों से अपील की गई है कि वे स्टार्टअप पिचिंग सत्र में सक्रिय रूप से सहभागिता करें तथा सहयोग, मेंटरशिप एवं विकास के इस अवसर का लाभ उठाते हुए मध्यप्रदेश के तीव्र गति से विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम का हिस्सा बनें।
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026 के अंतर्गत राज्यभर के स्टार्टअप्स एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े सक्षमकर्ताओं (enablers) द्वारा विकसित नवाचारों, उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक व्यापक स्टार्टअप प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
मध्यप्रदेश के स्टार्टअप एवं नवाचार इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में प्रदर्शनी को परिकल्पित किया गया है। प्रदर्शनी में 60 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें स्टार्टअप्स, इनक्यूबेटर्स, एक्सेलरेटर्स, निवेशक, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान, ओडीओपी पहलें तथा संबंधित शासकीय विभाग भाग लेंगे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्टार्टअप्स को व्यापक दृश्यता प्रदान करना है, जिससे वे अपने बाजार-तैयार समाधान, उभरती प्रौद्योगिकियाँ एवं नवाचारी व्यावसायिक मॉडल निवेशकों, नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत के लीडर्स तथा आमजन के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।
स्टार्टअप प्रदर्शनी में लगभग 3 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें स्टार्टअप संस्थापक, उद्यमी, निवेशक, इनक्यूबेटर्स, विद्यार्थी, शैक्षणिक संस्थान, उद्योग प्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी शामिल होंगे। यह प्रदर्शनी स्टार्टअप्स एवं प्रमुख इकोसिस्टम हितधारकों के बीच संवाद, नेटवर्किंग, सहयोग एवं संभावित साझेदारियों के लिए एक सजीव मंच के रूप में कार्य करेगी।
नवाचार, निवेश एवं नीति को एक ही मंच पर समाहित करते हुए यह प्रदर्शनी स्टार्टअप्स के लिए बाजार तक पहुंच को बढ़ावा देने, निवेशक संपर्क को सुदृढ़ करने तथा एक उभरते स्टार्टअप हब के रूप में मध्यप्रदेश की बढ़ती क्षमताओं को रेखांकित करेगी। यह पहल राज्य सरकार के नवाचार-आधारित विकास, उद्यमिता को प्रोत्साहन एवं समावेशी आर्थिक विकास के व्यापक उद्देश्यों के अनुरूप है। स्टार्टअप्स एवं इकोसिस्टम भागीदारों से आग्रह किया गया है कि वे इस स्टार्टअप प्रदर्शनी में सक्रिय रूप से सहभागिता करें और अपने नवाचारों का प्रदर्शन करें। निर्णय-निर्माताओं से संवाद स्थापित करें तथा मध्यप्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम की निरंतर प्रगति में योगदान दें।

