हंगर वीक सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री ने स्काई हाई रेस्टोरेंट से शुभारंभ कर शहर में कई जगह पंपलेट एवं स्टिकर लगाकर “भूख खत्म करना है भोजन को नहीं” अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया




लायंस इंटरनेशनल के हंगर वीक कार्यक्रम में फूड वेस्ट तो फूड प्लेट को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री द्वारा हंगर वीक प्रोग्राम अंतर्गत दुर्गा नगर स्थित स्काई हाई रेस्टोरेंट में पेम्प्लेट्स एवं स्टिकर्स लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर लायंस ऑफ विदिशा विभिन्न लायंस क्लब अध्यक्ष, पदाधिकारी सहित
लायंस साथी उपस्थित थे । रीजन चेयर पर्सन लायन मुदित बंसल एवं जॉन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी ने हंगर वीक प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसके उद्देश्य को स्पष्ट किया। बेहतरीन तरीके से लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपने टिप्स भी दिए। लायंस इंटरनेशनल मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने एमजेएफ लायन डॉक्टर मेघा दुबे के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उनके द्वारा पंपलेट एवं स्टीकर के माध्यम से “भूख को मिटाना है भोजन को नहीं” अवेयरनेस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण गतिविधि बताईं।
लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री की चार्टर अध्यक्ष MJF लॉयन डॉ मेघा दुबे के अनुसार भूख को खत्म करना है भोजन को नहीं का संदेश दिया गया। सचिव लॉयन डॉ प्रीतेश विश्वास एवं कोषाध्यक्ष लॉयन योगाचार्य विजेंद्र लडिया द्वारा भोजन बचाओ भविष्य बचाओ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री के प्रथम उपाध्यक्ष एवं स्काई हाई के संचालक लॉयन मयंक उपाध्याय, लॉयन डॉ कविता विश्वास, रीजन चेयर पर्सन लॉयन मुदित बंसल, हंगर वीक प्रोग्राम डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लॉयन ऋतु देवलिया, जॉन चेयरपर्सन लॉयन अनामिका पचौरी, मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, विभिन्न अध्यक्ष लॉयन डॉ दिनेश शर्मा, लॉयन कमला चतुर्वेदी, लॉयन प्रीति दांगी, लायन विष त्रिपाठी, रोटरी सुजीत देवलिया आदि उपस्थित रहे ।



