विदिशा के गौरव डॉक्टर एम एस राजपूत की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क हार्ट शिविर का किया गया आयोजन



विदिशा। विदिशा हमेशा से समाज सेवियों का गढ़ रहा है। यहां पर समाज की सेवा के लिए लोग तरह-तरह के अवसर का उपयोग करते हैं। उसी क्रम में डॉ. एमएस राजपूत की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके बेटी दामाद डॉ रश्मि तोमर एवं डॉक्टर नितिन तोमर तथा परिजनों के द्वारा श्री शंकर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल विदिशा के सहयोग से हॉस्पिटल में ही निशुल्क हार्ट परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें रोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी जांच कराई।
जिसमें ईसीजी और ईको, सुगर की जांच कर भोपाल शहर की कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका सिंह ने निशुल्क परामर्श दिया। तकरीबन 78 मरीजों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें सभी की ईसीजी एवं आरबीएस जांच भी की गई तथा 30-35 लोगों ने इकोकार्डियोग्राफी भी कराई। इस पूरे कार्यक्रम में विक्रम सिंह चौहान एवं पवन जैन का विशेष सहयोग रहा। परिजनों द्वारा एमडी डॉक्टर चंद्रकांत चौरसिया के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर्स का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही स्टाफ का भी सम्मान किया गया।
डॉ. एमएस राजपूत की पुत्री एवं दामाद, परिजन के साथ ही मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी भी शिविर में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वर्गीय डॉक्टर राजपूत जी के बारे में अपने संस्मरण शेयर किये।अस्पताल संचालक डॉक्टर चौरसिया ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करते रहेंगे।



