खबरबिज़नेस

ग्रीन गोल्ड एनिमेशन ने फैबर-कैसल इंडिया के साथ की ऐतिहासिक साझेदारी

छोटा भीम की स्टूडेंट प्रोडक्ट्स रेंज को मिलेगा नया विस्तार

हैदराबाद, 11 जनवरी 2026: भारत की अग्रणी एनिमेशन और कैरेक्टर एंटरटेनमेंट कंपनी ग्रीन गोल्ड एनिमेशन ने आज फैबर-कैसल इंडिया के साथ एक अहम लाइसेंसिंग साझेदारी की घोषणा की। यह फैबर-कैसल की पहली लाइसेंस्ड कैरेक्टर कोलैबोरेशन है, जिसके तहत भारत के सबसे लोकप्रिय एनिमेटेड किरदार छोटा भीम को खासतौर पर तैयार की गई स्टूडेंट आर्ट और क्रिएटिव प्रोडक्ट्स की रेंज में पेश किया जाएगा। यह साझेदारी रचनात्मकता, सीखने और एक बेहद पसंद किए जाने वाले भारतीय किरदार को एक साथ लाती है।
यह सहयोग ग्रीन गोल्ड एनिमेशन की उस रणनीति का अहम हिस्सा है, जिसके तहत छोटा भीम की मौजूदगी को स्क्रीन से आगे बढ़ाकर रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जोड़ा जा रहा है। इससे छोटा भीम की पहचान एक मज़बूत और पीढ़ियों से जुड़ी भारतीय बौद्धिक संपदा (IP) के रूप में और मजबूत होती है।
साझेदारी के पहले चरण में फैबर-कैसल इंडिया छोटा भीम थीम वाले कई स्टूडेंट आर्ट प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा, जिनमें वॉटरकलर केक, वैक्स क्रेयॉन्स, पोस्टर कलर्स, स्केच पेन, ऑयल पेस्टल्स और खास तौर पर डिज़ाइन किए गए क्रिएटिव बंडलिंग किट्स शामिल हैं। इस रेंज का उद्देश्य बच्चों की कल्पनाशक्ति और कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है, साथ ही छोटा भीम के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव को और गहरा करना है।
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के संस्थापक और सीईओ राजीव चिलका ने कहा, “छोटा भीम एक टेलीविज़न किरदार से आगे बढ़कर भारत के बच्चों के बचपन का हिस्सा बन चुका है। फैबर-कैसल इंडिया के साथ यह साझेदारी हमारे उस विज़न का विस्तार है, जिसके तहत हम छोटा भीम को सीखने और रचनात्मकता के रोज़मर्रा के पलों का हिस्सा बनाना चाहते हैं। एक वैश्विक स्तर पर सम्मानित ब्रांड के साथ काम करना हमें उद्देश्यपूर्ण लाइसेंसिंग इकोसिस्टम तैयार करने और बच्चों को प्रेरित करने का अवसर देता है।”
यह सहयोग ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स और लाइसेंसिंग पोर्टफोलियो को और मज़बूत करता है। छोटा भीम पहले से ही एनिमेशन, फ़िल्मों, गेमिंग, मर्चेंडाइज़ और लाइव एंटरटेनमेंट जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है।
फैबर-कैसल इंडिया की डायरेक्टर (मार्केटिंग) सोनाली शाह ने कहा, “ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के साथ यह सहयोग फैबर-कैसल इंडिया के लिए एक नया और रोमांचक अध्याय है। छोटा भीम सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि देशभर के बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक प्रतीक है। उसे हमारे भरोसेमंद आर्ट और स्टेशनरी प्रोडक्ट्स के साथ जोड़कर हम बच्चों के लिए रचनात्मकता को और मज़ेदार, जुड़ा हुआ और आकर्षक बनाना चाहते हैं, साथ ही फैबर-कैसल की गुणवत्ता और सुरक्षा के मानकों को बनाए रखते हुए।”
इस लॉन्च को 360-डिग्री प्रमोशनल रणनीति के तहत सपोर्ट किया जाएगा, जिसमें डिजिटल कैंपेन, सोशल मीडिया स्टोरीटेलिंग, क्रिएटिव यूज़ेज कंटेंट और चुनिंदा बाज़ारों में रिटेल एक्टिवेशंस शामिल होंगी।
दोनों कंपनियों ने यह भी साफ किया है कि यह सहयोग की सिर्फ शुरुआत है। आने वाले महीनों में नए कैटेगरीज़ में छोटा भीम थीम वाले और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे, जिससे बच्चों और माता-पिता के लिए क्रिएटिव विकल्प और बढ़ेंगे।
हैदराबाद स्थित ग्रीन गोल्ड एनिमेशन वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी भारतीय आईपी तैयार करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है, जिसमें छोटा भीम अग्रणी भूमिका निभा रहा है और एंटरटेनमेंट, शिक्षा और रचनात्मकता को जोड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button