एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव


भोपाल। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कोलार रोड स्थित एलएनसीटी विश्वविद्यालय परिसर में “मकर संक्रांति पतंग उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्सव में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ पत्रकारों और मीडियाकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।पतंग उत्सव के दौरान पत्रकारों, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के बीच रोचक पतंगबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महोत्सव में सनातन प्रेस क्लब के पत्रकार एवं मीडियाकर्मी भी विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मालती राय, कथावाचक धर्मपथिक शैलेन्द्र कृष्ण महाराज एवं आचार्य शशांक शेखर महाराज ने आसमान में पतंग उड़ाकर सौहार्द, भाईचारे और भारतीय संस्कृति का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय ने मकर संक्रांति को सामाजिक समरसता और नई ऊर्जा का पर्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन.के. थापक ने युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं धर्मपथिक शैलेन्द्र कृष्ण महाराज एवं आचार्य शशांक शेखर महाराज ने मकर संक्रांति के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। महोत्सव के अंतर्गत ‘पहली पतंग कट’, ‘बेस्ट फन फोटो’, ‘सबसे अलग पतंग’ सहित विभिन्न रोचक श्रेणियों में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विजेता एवं सहभागियों को महापौर श्रीमती मालती राय, धर्मपथिक शैलेन्द्र कृष्ण महाराज, आचार्य शशांक शेखर महाराज, कुलपति डॉ. एन.के. थापक एवं रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार सोनी द्वारा सम्मान पट्टिका (अंगवस्त्र), स्मृति चिन्ह एवं सहभागिता प्रमाण पत्र भेंट किए गए।



