राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) सहयोगात्मक अनुसंधान की दिशा में अब विदेशी शोध



संस्थाओं के साथ नए क्षितिज की बढ़ रही है। कोरिया की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (कोइका) ने अपने देश की व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण शोध संस्था को भोपाल स्थित एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान और पंडित सुंदरलाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान परिसरों का प्रवास एवं संवाद कर व्यावसायिक शिक्षा में सहयोगात्मक शोध को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को भेजा है। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर शिव कुमार गुप्ता ने बताया की कोरियाई अध्ययन दल का कल परिसर में संस्थान के डीन प्रो. जयदीप मंडल के संयोजन में वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा भारतीय परंपरा से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उसके पश्चात मेकोट्रॉनिक्स परियोजना की कार्ययोजना पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इस कार्यशाला में कोइका, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, केन्द्रीय व्ययसायिक शिक्षा संस्थान और प्रायोगिक विद्यालय के अकादमिक और गणमान्य सदस्यों ने शोध की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। कार्यशाला में कोरियाई दल के सदस्यों को सम्मान एवं सद्भावना स्वरूप अंगवस्त्र और पौधे भेंटकर स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. ने बताया की कोइका दल अगले 22 दिसम्बर तक तीनों संस्थानों से मेकाट्रॉनिक्स परियोजना में सहयोग दे रहे सदस्यों के साथ कई सत्रों में संवाद और सहयोग की संभावना तलाशेगा। इस क्रम में स्कूली शिक्षा के केन्द्रीय सचिव, एनसीईआरटी के निदेशक व सचिव तथा व्यावसायिक शिक्षा संस्थान के संयुक्त निदेशक प्रो दीपक पालीवाल के साथ एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।



