आज शाम से थम जाएगा चौथे चरण का चुनावी शोर, वोट के लिए घर-घर दस्तक देंगे प्रत्याशी
देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनावी शोर नियम अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व शनिवार शाम 6 बजे से थम जाएगा। इस अवधि के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार या राजनैतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए न तो जुलूस और न आम सभाएं आयोजित कर सकेंगे। साथ ही लाउड स्पीकर का उपयोग भी नहीं किया सकेगा। इन 48 घंटों के दौरान उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदान के बंद होने के ठीक पूर्व के 48 घंटों के दौरान सार्वजनिक सभाओं, लाउड स्पीकर और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। इस समय अवधि के दौरान उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन के संबंध में कोई जुलूस और सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं की जा सकेगी और न ही इस तरह की किसी सभा या जुलूस में वो शामिल हो सकेगा। इस दौरान टीवी, सिनेमा या अन्य किसी संशाधनों के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी मामले का जनसाधारण में प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।