विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एमपीयूडीसी मुख्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के अमरकंटक भवन स्थित मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रजातियों के बीस से अधिक पौधे रोपे गए। प्रमुख अभियंता श्री आनंद सिंह, मुख्य अभियंता श्री विजय कुमार गुप्ता, उप परियोजना संचालक प्रशासन श्री धीरेन्द्र सिंह, तकनीकी अधिकारी श्री कमलेश भटनागर और पीएमसी टीम लीडर श्री के के श्रीवास्तव ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इस अवसर पर कम्पनी के प्रमुख अभियंता श्री आनंद सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि पौधे लगाकर उनका ध्यान भी रखा जाये। श्री सिंह ने कहा कि एमपीयूडीसी के तहत परियोजनाओं में जल शोधन संयंत्र, मल जल शोधन संयंत्र सहित ओवर हैड टैंक परिसरों में पर्यावरण योजना अनुरूप वृक्षारोपण किया जाता है और पौधों का संरक्षण भी किया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भी समस्त इकाईयों द्वारा विशेषतौर पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का समन्वय सामुदायिक विशेषज्ञ श्वेता जाधव और पर्यावरण विशेषज्ञ मृणाल पाटले ने किया। उल्लेखनीय है एमपीयूडीसी द्वारा एडीबी,वर्ल्ड बैंक और जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के सहयोग से जल प्रदाय परियोजनाओं और सीवरेज परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।