एजुकेशनमध्य प्रदेश
राजभाषा में कार्यालयी कामकाज” विषय पर अप्रैल से जून 2024 तिमाही की हिन्दी कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल के राजभाषा अनुभाग द्वारा संस्थान के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण के लिए दिनांक 12/06/2024, बुधवार को “राजभाषा में कार्यालयी कामकाज” विषय पर अप्रैल से जून 2024 तिमाही की हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला के लिए अतिथि वक्ता श्रीमती शोभा लेखवानी- ग्रंथपाल, राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR) भोपाल [पूर्व सदस्य सचिव – नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) भोपाल] को आमंत्रित किया गया है।
इस कार्यशाला में अतिथि वक्ता ने राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय के वार्षिक कार्यक्रम से लेकर माननीय संसदीय राजभाषा समिति के दिशानिर्देशों पर बात की और साथ ही नराकास के अपने वर्षों के अनुभव से राजभाषा में कार्यालयी स्तर से लेकर नराकास स्तर के राजभाषा क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।
चूंकि यह कार्यशाला राजभाषा के कार्यालयी कामकाज पर केंद्रित थी, इस अवसर पर संस्थान के राजभाषा प्रोत्साहन योजना वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 के विजेता प्रतिभागियों को निदेशक महोदय व अतिथि वक्ता द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया।
यह कार्यशाला ले. कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक निफ्ट भोपाल और अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।