हम सभी का कार्य पार्टी विस्तार में होना चाहिए- अजय जामवाल

जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की दी जानकारी
भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न
भोपाल, 20 जून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के महापुरूषों के चित्रों पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर भोपाल जिला कार्यसमिति बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, जनप्रतिनिधि सहित जिले के सभी 29 मंडलों के अध्यक्ष-महामंत्री व मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल, सांसद श्री आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, जिला संगठन प्रभारी श्री महेंद्र सिंह यादव ने भी संबोधित किया।
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश का संगठन देश में सर्वश्रेष्ठ संगठन है। जिसके कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है। कार्यकर्ता अपने घरों पर नई पीढ़ी के बच्चों से बात करके देखें उनकी सोच ही अलग प्रकार की होती है उससे उनके परिपक्वता समझ आ जायेगी। आप सभी का कार्य पार्टी विस्तार पर होना चाहिए। जितना पार्टी विस्तार होगा उतना समाज में जाग्रति आएगी। हम सभी को अपने विधानसभा और कार्य क्षेत्र में रहने वाले कार्यकर्ताओं की वैचारिकता मजबूत करना है। जीत के रास्ते पर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में हमने 27 सीटें जीती थीं, 2019 के चुनाव में 28 जीतीं और 2024 के चुनाव में हमने सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम तथा पूर्वजों के त्याग से हम हर चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं। श्री जामवाल ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिससे प्रकृति में अत्यधिक गर्मी से बचा जा सकता है।
जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से भोपाल लोकसभा चुनाव में जीत का नया इतिहास रचा है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। श्री पचौरी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस, 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस, 24 जून को रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस, 25 जून को आपातकाल की बरसी, 26 जून से 6 जुलाई तक चलने वाले ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान तथा 30 जून को होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम सहित आगामी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
कार्यसमिति बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, महापौर श्रीमती मालती राय, जिला संगठन प्रभारी श्री महेंद्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व विधायक श्री सुरेंद्रनाथ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री हितेश वाजपेई, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री विकास वीरानी, महामंत्री श्री जगदीश यादव, श्री दुर्गेश केसवानी, सुश्री नेहा बग्गा, माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री रामदयाल प्रजापति, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल, जिला महामंत्री व नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, श्री जगदीश यादव सहित प्रदेश व जिला के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच संचालन श्री इंद्रजीत सिंह राजपूत ने किया एवं आभार श्री राजू अनेजा ने माना।
राजेन्द्र गुप्ता
जिला मीडिया प्रभारी
9826056796