मध्य प्रदेश

रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल ने की पोलियो अभियान में भागीदारी

पल्स पोलियो के तीन 23 से 25 जून तक तीन दिवसीय 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के अभियान में रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल ने आईएसबीटी पर बूथ स्थापित कर सक्रिय भागीदारी की ओर बच्चों को बस ऑटो और अन्य वाहनों में सफर कर रहे बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिलाए शाम 5 बजे तक 160 से भी अधिक बच्चों को दवा पिला दी गई था सोमवार और मंगलवार घर घर जाकर भी दवा पिलाई जाएगी इट भट्टे एवम निर्माण कार्य में लगे श्रमिक परिवार के बच्चो को पोलियो दवा पिलाने को भी प्राथमिकता दी जा रही है भारत 2014 में ही पोलियो से मुक्त हो चुका है केवल अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दो पोलियो संक्रमित मिले है इसलिए सतर्कता जरूरी है रोटरी इंटरनेशनल 1985 से पोलियो उन्मूलन अभियान में सक्रिय भागीदारी कर रहा हैं
आईएसबीटी बूथ पर रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल के अध्यक्ष संजय दुबे सचिव प्रखर तिवारी असिस्टेंट गवर्नर कुमुद तिवारी ,अल्पना मिश्रा ,,डॉ पी के भागवत ,डॉ टी एम खान सहायक मंडलाध्यक्ष रोहित पांडे, कला मोहन, सुनील खबिया और जी के छिब्बर उपस्थित रहकर अभियान में सक्रिय योगदान दिया।
चित्र उस अवसर का।
90260 12960
जी के छिब्बर
प्रभारी रोटरी पब्लिक इमेज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button