मध्य प्रदेश

सेवानिवृत्ति के 2 माह बाद नहीं भुगतान, अधिकारी कर्मचारी को कर रहे परेशान

- रिटायर कर्मचारी बघेल ने लगाई अधिकारियों पर आरोप

भोपाल। शिक्षा विभाग में रिटायरमेंट के बाद लोक सेवक को जो सुविधाएं मिलती हैं। उनके भुगतान में एक बार फिर अधिकारियों से लेकर बाबुओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।वीरेंद्र सिंह बघेल राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय राज्य शासकीय कर्मचारी महासंघ जो की उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर शासकीय हाई स्कूल कोटरा कला त्योंथर जिला रीवा में पदस्थ थे। दिनांक 31 मई को सेवानिवृत्ति हुए। किंतु आज दिनांक तक श्री बघेल की ग्रेजुएटी, अवकाश, नगदीकरण एवं पेंशन प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया। जिसका मुख्य कारण शासन प्रशासन का दबाव है। आरोप लगाया गया कि उनके द्वारा चढ़ोत्री नही चढ़ाई गई। जबकि मई में सेवानिवृत्ति अन्य कर्मचारियों का पीपीओ जारी किया जा चुका ।है श्री बघेल का कहना है कि जब मुझ जैसे कर्मचारी नेता के प्रकरण में बिना उचित कारण के पेंशन एवं अन्य क्लेम निस्तारण नहीं किया जा रहा है। तो अन्य कर्मचारियों पर क्या बीत रही होगी अथवा बीतेगी। बघेल का कहना है कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को गिद्ध पक्षी की तरह देखते रहते हैं। इतना परेशान करते है कि कर्मचारी उनके मन मुताबिक चढ़ोतरी कर देता है। बघेल के मुताबिक ये अधिकारी कर्मचारी बाबू जिंदा कर्मचारियों को नोचते लुटते खाते है। श्री बघेल 40 वर्ष 4 माह 25 दिन की सेवा शिक्षा विभाग में दी। 24 वर्ष संगठन में रहकर कर्मचारियों की सेवा निष्ठा एवम् ईमानदारी के साथ की है। बघेल का कहना है की 30 जुलाई तक संपूर्ण हकों का नकदी करण पेंशन अथवा गुजारा पेंशन नही दी जाती है तो हाथ में लाल पट्टी बांधकर 15 अगस्त 2024 को ध्वजा रोहन के पश्चात संभाघीय पेंशन कार्यालय रीवा में एक दिवसीय अनशन पर बैठेंगे। 5 सितंबर 2024 को भोपाल सचिवालय में एक दिवसीय धरना में बैठेंगे। 2 अक्टूबर 2024 को भोपाल विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे। आगे की रणनीति का निर्धारण 2 अक्टूबर को ही किया जाएगा अतः शासन प्रशासन से अपील है की समस्त सेवा निवृत्ति कर्मचारियों को पेंशन अथवा गुजारा पेंशन की तत्काल व्यवस्था करे एवम् सहानभूति पूर्वक शासन द्वारा दिए गए क्लेम का निराकरण करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button