*कारगिल की 25वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद सैनिको क़ो नमन कर 25 पूर्व सैनिको का किया सम्मान*
शहीद गेट पर किया कारगिल में वीर शहीद योद्धाओ क़ो नमन*
*शहीद गेट पर किया कारगिल में वीर शहीद योद्धाओ क़ो नमन*
कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर गुरुनानक मंडल द्वारा ईदगाह हिल्स स्थित शहीद गेट पर कारगिल में शहीद हुए योद्धाओ क़ो नमन कर 25 पूर्व सैनिको का शाल श्रीफल, पगड़ी एंव भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया, इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कारगिल विजय दिवस, हमारी सेना के शौर्य, पराक्रम तथा बलिदान का प्रतीक है,कारगिल विजय दिवस कारगिल युद्ध में देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के अमर सपूतों क़ो हम सब शत शत नमन करते हे, इस अवसर पर भगवानदास ढालिया ने कहा भारतीय सेना में अपनी सेवा देने वाले सैनिकों का सम्मान कर गौरांवित है।
इस अवसर पर राजा शर्मा, विष्णु राजपूत, आलोक भदौरिया, राकेश श्रीवास्तव,शारदाप्रसाद बम्मन,अतुल घेघट,संदीप कल्याणे, मुकेश सोलंकी, सुनील सराठे, अभिषेक तिवारी,प्रभात मालवीय,चंदू यादव सहित पूर्व सैनिक एंवम युवा साथी उपस्थित थे