रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल की स्वर्ण जयंती पर 12 विद्यालयों की खेलकूद स्पर्धा प्रारंभ

रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल और एजुकेशन एज द्वारा स्वर्ण जयंती पर प्रथम खेलकूद स्पर्धा टी टी नगर स्टेडियम में 1 अगस्त से 2 अगस्त आयोजित की जा रही है जिसने भोपाल के 12 प्रतिष्ठित स्कूल भाग ले रहे है स्पर्धा का उद्धघाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज झा ने खिलाडियों के मार्चपास्ट पश्चात किया
इस स्वर्ण जयंती स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर अल्पना मिश्रा ने बताया की इसमें पांचवी कक्षा से बारहवीं तक खिलाड़ी भाग ले रहे है और यह स्पोर्ट्स इवेंट्स प्रतिवर्ष होगा ।
इसमें इस वर्ष माउंट फोर्ट, कार्मेल कॉन्वेंट, बाल भारती स्कूल , एम एस बी एजुकेशन, संस्कार वैली रेडरोज, हेमा ,जी वी एन, आइवी ग्लोबल , आइकॉनिक स्कूल,एवम् श्री भवन भारती के एक हजार से अधिक छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं 2 अगस्त को अन्तिम मुकाबले और पुरस्कार वितरण रोटरी मंडलाध्यक्ष अनिस मलिक द्वारा किए जाएंगे आज वर्षा के कारण अधूरे इवेंट 2 अगस्त को सुबह 9.30 बजे पूरे किए जाएंगे
इस इवेंट्स को सफल बनाने में रोटेरियन श्रीकांत फाटक डॉ पीके भागवत ,जी के छिब्बर ,कला मोहन रोहित पांडे, केजी बंसल एवम स्कूलो के खेल अधिकारी उपस्थित रहें।