10,11 एवं 12 अगस्त को सिंधी मेला समिती द्वारा आयोजित होगा कॉम्पीटिशन

*सिंधी समाज की महिलायें दिखाएगी अपनी प्रतिभा*भोपाल*। सिंधी व्यंजन की परंपरा को बरकरार रखने के उद्देश्य से भोपाल की सिंधी मेला समिति द्वारा दिनांक 10, 11 एवं 12 अगस्त को भोपाल के 21 से अधिक सेंटरो पर एक साथ इस कुकिंग कॉप्टिशन का आयोजन किया जा रहा है। समिती के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी समाज युवा पीढ़ी को इस आयोजन के माध्यम से जोड़ने का यह प्रयास है, साथ ही इन सिंधी व्यंजनों के माध्यम हमे सिंधी समाज के युवाओ को अपनी संस्कृति एवं संस्कार को न भूलना है और न भूलने देना है। समिति के महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि वर्ष 2009 से लगातार कुकिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इस आयोजन का यह 16 वा वर्ष है। इस प्रतियोगिता में चयनित महिलाओ को 1 सितंबर 2024 को मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा। इस कुकिंग कॉप्टिशन कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सीमा सबधानी एवं सह- संयोजिका श्रीमती माया पंजवानी को नियुक्त किया गया है।
*इन स्थानों पर होगा आयोजन*
कोटरा टी टी नगर, संत कवांराम कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, बावड़िया कलां, चुनाभाट्टी, शाहपुरा, प्रभुनगर ईदगाह हिल्स, सोनागिरी, टीला जमालपुरा, पंचवटी कॉलोनी, विजय नगर, गांधीनगर. संत हिरदाराम..
इन स्थानों के अलावा आयोजन भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के विभिन्न स्थानों पर एक साथ होगा।