खबरमध्य प्रदेशहेल्थ
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की हुई निःशुल्क जांच
भोपाल। वार्ड 40 बाग़ उमराव दूल्हा मदीना मस्जिद चौराहे पर सिम्पैथी फाउंडेशन द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया। शिविर में बड़ी तादाद में लोग जांच कराने पहुंचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आंखों, मलेरिया , शुगर, बीपी और दांतों की जांच एवं जनरल चेकअप किया गया।कैम्प में अपनी खिदमत अंजाम देने वाले सभी डॉक्टरों की टीम को सै अलमास अली ने सम्मानित कर उनकी हौसला- अफ़ज़ाई की।