कुलियों ने सुनाई सांसद को अपनी समस्याएं
सांसद शर्मा ने कुलियों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को लेकर मैं दिल्ली जाऊंगा
भोपाल। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान कुलियों की समस्याएं सुनी। भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने सांसद शर्मा को बताया कि रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक हो गए हैं। पैसेंजर ट्राली बैग लेकर चलते हैं। ऐसे में अब उन्हें काम नहीं मिलता है। कभी-कभी तो खाली हाथ ही घर जाना पड़ता है। कुलियों ने बताया कि उनके पास स्वयं का मकान नहीं हैं वे किराए के मकान में रहते हैं। रेलवे की तरफ से इलाज की भी सुविधा नहीं मिलती है। कुलियों की बातों को सुनकर सांसद शर्मा भावुक हो गए।
सांसद आलोक शर्मा ने सभी कुलियों को मिठाई खिलाई माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सांसद शर्मा ने कुलियों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को लेकर मैं दिल्ली जाऊंगा। रेल मंत्री जी से मिलकर चर्चा करूंगा। कुली भाई सम्मान का जीवन जी सकें, उनके जीवन स्तर में भी बदलाव आए इसके लिए उनकी मांगों को पूरा होना चाहिए। महिला कुली ममता को भी उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को उचित फोरम पर उठाएंगे। सांसद शर्मा ने मौके से ही डीआरएम भोपाल से चर्चा की और कुलियों की छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में चर्चा की। सांसद शर्मा के की प्रयासों से कुली भाई खुश हुए और उन्होंने सांसद जी का सम्मान दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।